बिलहरी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आदतन आरोपी को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व विक्रय के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को दिनांक 13 जनवरी 2026 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मतवारी हार बगीचा में एक व्यक्ति अवैध शराब विक्रय करने हेतु खड़ा हुआ है तब चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय द्वारा अपने पुलिस बल को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर मौके पर जाकर चैक किया गया तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखा जिसके पास ही चार डब्बे रखे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम सुधीर नरगड़िया पिता बुद्धू लाल नरगडिया निवासी ग्राम करहिया काला का होना बताया उक्त व्यक्ति से पूछे जाने पर उसके द्वारा यह बताया गया कि उक्त चार डिब्बों में हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब है उक्त व्यक्ति से अवैध शराब को मौके पर जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कार्यवाही में,सराहनीय योगदान
चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय , प्रआर धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा,व्यास गुप्ता, आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह, संदीप भलावी, विकास का सराहनीय योगदान रहा।

