कटनी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 सालों के बाद भी नहीं किया कोई विकास,राजा जगवानी

कटनी,भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 सालों के बाद भी नहीं किया कोई विकास,राजा जगवानी

कटनी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 सालों के बाद भी नहीं किया कोई विकास,राजा जगवानी

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।निष्क्रिय सत्ताधारी सिर्फ ढकोसला पीटते नजर आ रहे हैं  लगातार 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश के अंदर राज करती रही है कटनी जिले में भी चारों विधानसभा क्षेत्र मेंभारतीय जनता पार्टी के विधायक स्थानीय सांसद भारतीय जनता पार्टी के नगर सरकार भारतीय जनता पार्टी की लेकिन दुर्भाग्य देखिए कटनी जिले को आज तक एक शासकीय मेडिकल नहीं दिलवा पाए एफएम जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाए पासपोर्ट ऑफिस नहीं उपलब्ध करवा पाए हवाई पट्टी उपलब्ध नहीं करवा पाए और तो और  नगर निगम के 26 वार्ड आज भी ऐसे हैं जहां ट्यूबवेल से डायरेक्ट पानी की,सप्लाई होती है जानकारी ऐसी मिली है तमाम वार्डों में गंदा पानी आज भी आ रहा है इंदौर की घटना को लेकर जिला प्रशासन को सक्रिय हो जाना चाहिए कटनी जिले में भी पूर्व में नारायण शाह वार्ड में 2012 में दूषित पानी पीने से घटनाएं घटित हो चुकी है भविष्य में कटनी जिले में कोई इस तरह की घटना ना घटे इसके प्रयास अभी से जिला प्रशासन को प्रारंभ कर लेना चाहिए,राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटनी मध्य प्रदेश,

कटनी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 सालों के बाद भी नहीं किया कोई विकास,राजा जगवानी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post