अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही 1 लाख 27 हज़ार से अधिक की हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त आबकारी अधिनियम के 10 प्रकरण पंजीबद्ध
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी (14 जनवरी),जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला सतत जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कटनी क्रमांक 03 में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मंशा राम उइके के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृत अंतर्गत ग्राम भगनवारा, टेढ़ी, गुबराधरी, सलैया, लालपुर में दबिश दी गई ।जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि टीम द्वारा दविश के दौरान 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 1215 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 27 हज़ार रूपये से अधिक आंकी गई है। जब्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (1) च के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये|
*इस कार्यवाही में वृत्त क्रमांक 03*
प्रभारी आंचल प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार,केशव उइके,आबकारी आरक्षक,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,राम सिंह,सैनिक रवि शंकर तिवारी का योगदान रहा।
