बरही पुलिस ने 02 नंग जिंदा सुअर मार बम के साथ एक पारधी को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की।बरही पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पारधी समुदाय के लोग देसी सुअर मार बम से जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करते है इसी क्रम में आज दिनांक 08/01/2026 मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम पिपरिया कला सिनगौडी रोड पर जो मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम पिपरिया कला सिनगौडी रोड पर तालाब के पास आसमानी रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति दिखा जिसे हमराह स्टाफ के सावधानीपूर्वक घेराबंद कर पकडा गया जिसके हाथ में एक काली रंग का पन्नी मिली जिसे चेक करने पर दो नग जिंदा सुअर मार बम सुतली में लिपटा जिसके ऊपर सफेद रंग का धागा लिपटा रखे मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम वारिश उर्फ अमिताभ पारधी पिता कोचिस पारधी उम्र 36 वर्ष निवासी खिरहनी थाना बरही का रहने वाला बताया जिससे बरामद दो नग जिंदा सुअर मार देशी बम जप्त किया गया और आरोपी द्वारा विस्फोटक पदार्थ अधि. 1908 की धारा 05 के तहत दन्डनीय अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस कार्यवाही में,विशेष भूमिका
निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी बरही, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, स उ नि राजेश कोरी, अतुल तिवारी प्र आर उदय पाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

