कटनी,हर शिक्षक,शिक्षक परिवार के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ा है संघ संकट में भी, संकल्प में भी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।विगत दिवस दमोह जिले के मनका प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक साथी स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह लोधी के दुःखद निधन के पश्चात PMUM कर्मचारी कल्याण कोष, मध्यप्रदेश के आह्वान पर संघ के पंजीकृत शिक्षक साथियों द्वारा उनके परिवार को 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहयोग प्रदेश के कर्मचारी जगत में एक
ऐतिहासिक उदाहरण के रूप में स्थापित हुआ है
इसी क्रम में दिनांक 28 दिसंबर को होटल न्यू ब्रजवासी, दमोह में श्रद्धांजलि सभा एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दमोह जिले की विभिन्न विधानसभाओं के माननीय विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधि, PMUM संघ के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय दिलीप सिंह लोधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में दिवंगत शिक्षक के परिजन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को माननीय विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, श्री गौरव पटेल, श्री सत्येंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू कटारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित संघ के महासचिव श्री नेमा जी एवं संभागीय अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने संबोधित किया।संघ के प्रवक्ता श्री रमाशंकर राजू तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी कल्याण कोष ने एकता, संगठन शक्ति एवं मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए प्रदेश के कर्मचारी इतिहास में एक अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी दिवंगत शिक्षक के परिवार को इतनी बड़ी सहायता राशि प्रदान की गई हो। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मुरली मनोहर अरजरिया, श्री सतीश खरे, श्री ब्रजेश असाठी, श्री पवन खरे सहित प्रत्येक सहयोगी शिक्षक साथी का हृदय से अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया के असमय चले जाने से परिजनों को बच्चों की शिक्षा, बेटियों के विवाह तथा परिवार के भरण-पोषण जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति की पूर्ति संभव नहीं है, किंतु परिवार को संबल देना संगठन का नैतिक एवं मानवीय दायित्व है, जिसे संघ ने निभाकर दिखाया है। संघ भविष्य में भी पूरी दृढ़ता के साथ प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षक परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी की पंक्तियाँ—
परहित सरिस धरम नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई
को आत्मसात करते हुए संघ के माध्यम से सामाजिक एवं संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में कटनी से संभागीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान पटेल, कृष्ण कुमार गर्ग, मुकेश झारिया, प्रमोद पटेल, घनश्याम पटेल, अजय झारिया, नीरज सोनी, उजियार पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।अंत में संघ के दमोह जिलाध्यक्ष श्री पवन खरे ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों का कार्यक्रम को गरिमामय, ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
PMUM कर्मचारी कल्याण कोष, मध्यप्रदेश

