कटनी,पुलिस अधीक्षक ने चिन्हित एवं सनसनीखेज़ प्रकरणों के विवेचकों की ली समीक्षा बैठक
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में पंजीबद्ध चिन्हित एवं सनसनीखेज़ अपराध प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा हेतु संबंधित विवेचकों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विवेचकों से प्रकरणवार जानकारी ली गई एवं विवेचना की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गंभीर एवं संवेदनशील प्रकरणों की विवेचना निष्पक्ष, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण की जाए, ताकि अपराधियों को शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत कर कठोर दंड दिलाया जा सके।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि विवेचना में लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। प्रकरणों में साक्ष्यों का वैज्ञानिक ढंग से संकलन कर चार्जशीट समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष से सतत संपर्क बनाए रखने, गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं विवेचना में तकनीकी एवं विधिक पहलुओं का पूर्ण पालन करने पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर निरीक्षक अरविंद चौबे, रीडर विमला गर्ग एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के विवेचक उपस्थित रहे।

