कटनी,पुलिस लाइन में आयोजित हुआ “गुजारिश सम्मेलन”,एसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सुनीं समस्याएं

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।देशभक्ति एवं जनसेवा के जज्बे के साथ 24 घंटे कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को जानने और समझने के उद्देश्य से दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः हार्टफुलनेस ध्यान कार्यक्रम के उपरांत पुलिस लाइन कटनी में गुजारिश सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी,अभिनय विश्वकर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याएं गंभीरता से सुनीं तथा उनके यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी को बेहिचक अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया।
गुजारिश सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों एवं परिवार जनों द्वारा स्थानांतरण, पुलिस लाइन में चिल्ड्रन पार्क, नाली के ऊपर से पानी बहने की समस्या, माधवनगर थाना परिसर में अतिक्रमण, शासकीय आवास की असुविधा, वाहन की कमी, वेतन विसंगति, थानों में बल की कमी, अवकाश संबंधी समस्याएं सहित अन्य विषयों से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।इस अवसर पर विभिन्न पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भी अपनी गुजारिशें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से,
रंगनाथ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सतीश जाटव
द्वारा विगत 9 वर्षों से जीपीएफ रसीद अप्राप्त होने एवं पी.ओ. खाता समायोजन न होने की समस्या।पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विनोद चैन्ने द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने संबंधी गुजारिश।आरक्षक जयनारायण पांडे द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सड़क निर्माण की मांग।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ बाबू सउनि सोनू जाटव की धर्मपत्नी द्वारा स्थानांतरण संबंधी गुजारिश।
पुलिस अधीक्षकअभिनय विश्वकर्मा ने सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा की कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने पारिवारिक उत्सव जैसे जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर परिवार के साथ समय बिताने हेतु अवकाश अथवा परमिशन ले सकता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के मनोबल को सुदृढ़ करना तथा उनकी समस्याओं का मानवीय दृष्टिकोण से समाधान सुनिश्चित करना रहा।
