कटनी,कर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ एटीएम बदलकर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गुनौर (जिला पन्ना) से किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।थाना कोतवाली कटनीमें फरियादी सीताराम द्विवेदी, उम्र 70 वर्ष, निवासी शास्त्री कॉलोनी कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। दिनांक 01.08.2025 को वे खिरहनी ओवरब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई एटीएम में अपनी पेंशन चेक कर रहे थे। इसी दौरान एटीएम के अंदर एक अज्ञात युवक आया और उनके पीछे खड़ा हो गया। ट्रांजेक्शन के दौरान उसने फरियादी का गुप्त पिन नंबर देख लिया तथा बातचीत में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया,जिसकी जानकारी फरियादी को उस समय नहीं हो सकी।
कुछ दिनों बाद पैसे निकालने पहुंचे फरियादी ने पाया कि उनके पास मौजूद कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के नाम का है। बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग स्थानों से एटीएम के माध्यम से नकद राशि निकाली जा चुकी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में,अपराध क्रमांक 969/25 धारा 318(4) बीएनएस,के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तकनीकी साक्ष्य और आरोपियों की पहचान
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए, जिनमें दो संदिग्ध युवक घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। फुटेज को आसपास के जिलों में प्रसारित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों के देवेन्द्र नगर, जिला पन्ना निवासी होने की जानकारी मिली।थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. महेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम द्वारा संदेहियों की पहचान गोलू उर्फ मोहित बुंदेला एवं शिवा सोनी, दोनों निवासी देवेन्द्र नगर (जिला पन्ना) के रूप में की गई।तकनीकी टीम और मुखबिर की सहायता से आरोपी मोहित उर्फ गोलू बुंदेला को गुनौर, जिला पन्ना से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी शिवा सोनी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी शिवा सोनी वर्तमान में जिला जेल मैहर में अन्य अपराध में निरुद्ध पाया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ गोलू बुंदेला को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस का महत्वपूर्ण बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय,ने बताया ,कि आरोपी खासकर वृद्धजनों को निशाना बनाते हैं। मदद के नाम पर एटीएम के अंदर पहुंचकर उनका गुप्त पिन नंबर देख लेते और फिर कार्ड बदलकर अन्य स्थानों से पैसा निकाल लेते थे।कटनी पुलिस द्वारा लगातार आमजन को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
एटीएम उपयोग के समय रहे,सतर्ककिसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम पिन न बताएं
फ्रॉड कॉल से सतर्क रहें,डिजिटल अरेस्ट” जैसा कोई प्रावधान नहीं है
गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय,चौकी प्रभारी खिरहनी उनि.महेन्द्र जायसवाल,प्रवीण सिंह,विवेक मिश्रा,मंसूर हुसैन तथा साइबर सेल के आरक्षक अमित श्रीपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

