नव वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस का विशेष अभियान

 नव वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस का विशेष अभियान

नव वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस का विशेष अभियान

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मैं बाहोरीबंद पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बता दें कि नव वर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, ढाबों, होटल-रेस्टोरेंट,बस स्टैंड, एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।

नव वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस का विशेष अभियान


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post