मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आरके,सिह सैनी, विजयराघवगढ़ में होने वाली शपथ ग्रहण में होगे,शामिल

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आरके,सिह सैनी, विजयराघवगढ़ में होने वाली शपथ ग्रहण में होगे,शामिल

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आरके,सिह सैनी, विजयराघवगढ़ में होने वाली शपथ ग्रहण में होगे,शामिल

मध्यप्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। नव अधिवक्ता एडवोकेट अक्षय बजाज ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष एवं कटनी व मंडला जिला प्रभारी श्री आरके सिंह सैनी जी का  विजयराघवगढ़ मे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे भाग लेने के लिए जबलपुर से निकले एडवोकेट आरके सिंह सैनी एवं उनके साथियों ने कटनी जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज के आग्रह पर कटनी के अल्प प्रवास के दौरान  अधिवक्ताओं की जन समस्याओं को लेकर श्री आरके सिंह सैनी जी ने एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज एवं उनके साथएवं उनके साथ अधिवक्ता साथियों के  साथ कटनी के अधिकतम वरिष्ठ एवं नव वकीलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके उपरांत नव अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा उपाध्यक्ष श्री आरके सिंह सैनी जी एवं उनके साथियों का सम्मान किया गया व श्री  आर के सिंह सैनी जी  ने समस्त अधिवक्ताओं एवं नव अधिवक्ताओं से कहा की आपको किसी भी तरह की कानूनी समस्याएं होती है एवं मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा दी गई योजनाओं के लाभ में कोई तकलीफ आती है तो आप लिखित रूप से कटनी जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज को लिखित रूप से प्रारूप दे जो कि हमको राज्य अधिवक्ता परिषद में प्रेषित करेगी और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया जाएगा, इसके उपरांत उन्होंने अगले वर्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में अपने पद प्रत्याशी के रूप में अधिक से अधिक वोटो के रूप में अपने लिए भारी जन समर्थन मांगा है एवं अधिवक्ताओं द्वारा जिन्होंने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा उत्तरीन करी है उन लोगों को  बारीकी कानूनी ज्ञान सीखने के लिए आप सभी नव अधिवक्ता गण एडवोकेट अक्षय बजाज के साथ आगामी समय में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर की एक यात्रा बनाए जिसमें मध्य प्रदेश राज अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारीगण एवं कुछ माननीय न्यायाधीशगण आपके पेशे की जुड़ी कानूनी जन समस्याओं की कठिनाइयों को आपकी भाषा में सुनकर उसका सुधार करवाएंगे ताकि आप अपने पेशे में कुशल एवं निपुण हो सके। एडवोकेट आरके सिंह सैनी जी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओपी परोहा जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बालिया जी, निर्मल दुबे, अनिल मिश्रा,  हरिनारायण मिश्रा,ओमकर पटेल,महेंद्र प्रजापति, कमलेश जायसवाल,राजेश सिंह,सनत परोहा, अंतु पाण्डेय,अनुज तिवारी, अक्षय बजाज, फातिमा खातून,कमलापति तिवारी, विपिन चक्रवर्ती, पूजा सोनी, माहि विश्वकर्मा, शैल्या प्यासी, आरती मौर्या, श्रीकांत श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, सचिन यादव, अनुराग गुप्ता, यशपाल सिंह राजपूत, सभया दुबे, शीतल पटेल, मंगलजीत सिंह,दस्मीत सिंह व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आरके,सिह सैनी, विजयराघवगढ़ में होने वाली शपथ ग्रहण में होगे,शामिल


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post