निगमायुक्त सुश्री परिहार ने बिलैया तलैया सब्जी मंडी, पडरवारा आईएचएसडीपी बस्ती तथा मसुरहा घाट का किया निरीक्षण,सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश मसुरहा घाट में कराए गए कार्यों की मरम्मत तथा शेष कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र करें पूर्ण -निगमायुक्त
मध्य प्रदेश समाचारकटनी (24 दिसंबर ) - निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बुधवार को गुरूनानक वार्ड स्थित बिलैया तलैया सब्जी मंडी ,आई.एच.एस.डी योजनान्तर्गत अमीरगंज पडरवारा बस्ती में निर्मित भवनों तथा वाटर बॉडी रिजूवेशन के योजना के तहत मसूरहा घाट में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सब्जी मंडी की व्यवस्थाएं करें दुरुस्त
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बिलैया तैया सब्जी मंडी पहुंची। यहां उन्होंने सब्जी मंडी की प्रत्येक गलियों तथा समस्त प्रवेश मार्गो बजाज बैग हाउस मार्ग, बिलैया तलैया मंदिर मार्ग एवं गुरुनानक मार्केट मार्ग का पैदल भ्रमण कर वहां की वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगमायुक्त द्वारा सब्जी मंडी में निगम प्रशासन द्वारा निर्मित कराई गई कुल दुकानों एवं उनकी तत्समय की संरचनाओं की जानकारी ली जिसपर राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा बताया गया कि पूर्व में सब्जी मंडी में 237 दुकान निर्माण कराकर आवंटित की गई थी। निगमायुक्त द्वारा वर्तमान में दुकानों के संचालन करने वालों की जानकारी संकलित कर अवगत कराने के निर्देश राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को दिए। निरीक्षण के दौरान कई स्थलों पर मरम्मत की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार छोटे कार्यों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मंडी परिसर की रोजाना सफाई करानें तथा दुकानदारों की हद का निर्धारण करते हुए मंडी मार्गो की आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
करें नोटिस जारी
आईएचएसडीपी योजनांतर्गत पड़रवारा बस्ती के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बस्ती की गलियों पहुंचकर भवनों की संरचनाओं एवं वर्तमान में निवासरत लोगों की स्थिति का जायजा लिया। सहायक यंत्री सुनील सिंह द्वारा योजना के संबंध में जानकारी दी कि ब्लाक ए में कुल 162 भवन निर्मित कराये गए थे। प्रत्येक आवास की अनुदान राशि उपरांत कुल लागत 1.38 लाख रूपये है। निर्मित आवासों में 119 लोगों को भवन आवंटन की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। जिस पर शेष आवासों में वर्तमान की स्थिति में अनाधिकृत रूप से निवासरत लोगों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश सहायक यंत्री सुनील सिंह को दिए। निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के स्थानीय निवासी सजदा बी से चर्चा कर भवन की पात्रता परीक्षण एवं भवन आवंटन की प्रक्रिया, बिना आवंटन निवासरत लोगों की जानकारी ली जाकर समस्त भवनों का पुनः सर्वे कराने तथा नवीन प्राप्त आवेदनों की पात्रता का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शेष कार्य मानक गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मसुरहा घाट में वाटर बॉडी रिज्यूवेशन के तहत 1.08 करोड़ रूपये की लागत से कराए जा रहे पिचिंग, घाट मरम्मत, पाथवे निर्माण, सीढ़ियों में कराए गए स्टोन वर्क सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीढ़ियों के कुछ स्थलों पर पिचिंग के पत्थर निकलने, सीढियों के स्टोन टूटने तथा स्टोन के बीच गैप होनें, व साईज की सीढियों में स्टोन का कार्य शेष होने पर नाराजगी व्यक्त की जाकर समस्त कार्यों में सुधार लानें के साथ ही शेष कार्यों को मानक गुणवत्ता के साथ शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने घाट में की सीढियों एवं आसपास के स्थल में समुचित सफाई करानें हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

