हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई,बरही पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन

 हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई,बरही पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन

हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई,बरही पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षकअभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कटनी पुलिस द्वारा निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में थाना बरही क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पुष्पराज सिंह पिता स्व. रामस्वरूप सिंह रघुवंशी, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम गैरतलाई, थाना बरही, जिला कटनी के विरुद्ध जिलाधिकारी कटनी द्वारा पारित 03 माह के जिला बदर आदेश का आज कड़ाई से पालन कराया गया।बरही थाना पुलिस द्वारा आरोपी के निवास क्षेत्र ग्राम गैरतलाई में माइक के माध्यम से सार्वजनिक अनाउंसमेंट कर आमजन को आरोपी के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि जिला बदर अवधि के दौरान यदि आरोपी जिले की सीमा के भीतर कहीं भी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी को विधिवत जिले की सीमा से बाहर, सतना जिले के थाना उचेहरा सीमा में छोड़ा गया, जिससे जिला बदर आदेश का पूर्णतः प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।कटनी पुलिस द्वारा आगे भी जिला बदर आरोपियों, हिस्ट्रीशीटरों, निगरानी बदमाशों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, प्रभावी एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई,बरही पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post