थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र मैं संचालित मैरिज गार्डन के संचालक एवं डीजे चालकों की बैठक आयोजित कर दी समझाइए

 थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र मैं संचालित मैरिज गार्डन के संचालक एवं डीजे चालकों की बैठक आयोजित कर दी समझाइए

थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र मैं संचालित मैरिज गार्डन के संचालक एवं डीजे चालकों की बैठक आयोजित कर दी समझाइए

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  के निर्देशन एवं  अति.पु.अधीक्षक  डाँ.संतोष डेहरिया एवं  एसडीओपी स्लीमनाबाद  के मार्ग दर्शन में  दिनांक 01/120/2025 को  थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा   थाना क्षेत्र में  संचालित   सभी मैरिज गार्डन के  संचालकों और डीजे ( ध्वनि  विस्तारक यत्र)  संचालकों की   बैठक आयोजित  की गयी । गार्डन संचालकों और डीजे संचालकों को ध्वनि की निर्धारित सीमा मे बजाने,ध्वनि सीमा के पालन हेतु सख्त निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर/डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत नियम का उल्लंघन करने वालों के ऊपर,कठोर,  वैधानिक कार्रवाई  की जावेगी ।

थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र मैं संचालित मैरिज गार्डन के संचालक एवं डीजे चालकों की बैठक आयोजित कर दी समझाइए


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post