कटनी,दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को 25 लाख की करेगा सहायता,(PMUM कर्मचारी कल्याण संघ, मध्यप्रदेश,रमाशंकर राजू तिवारी प्रवक्ता

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,कटनी,PMUM संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रमाशंकर राजू तिवारी ने कहा कि घर का मुखिया परिवार का बटवृक्ष होता है। उसके साए में ही परिवार सुरक्षित, हरा-भरा और सहज रूप से आगे बढ़ता है। किंतु जब वही मुखिया असमय संसार से विदा हो जाए, तो परिवार का प्रत्येक आधार बेटी का विवाह,बेटों की शिक्षा, और घर की हर जिम्मेदारी—अचानक डगमगा उठती है।
तिवारी ने आगे जानकारी दी की इसी दर्दनाक परिस्थिति का सामना हमारे शिक्षक साथी श्री दिलीप सिंह लोधी (जिला दमोह) के परिवार को करना पड़ रहा है।उनकी कमी की भरपाई तो असंभव है, परन्तु उनके परिवार को संबल और सुरक्षा प्रदान करना हमारा नैतिक एवं मानवीय दायित्व है।
25 लाख रुपये की सहायता की घोषणा,PMUM कर्मचारी कल्याण कोष संघ, म.प्र. ने घोषणा की है कि
दिवंगत साथी के परिवार को संघ द्वारा 25 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मुरली अरजरिया एवं संस्थापक श्री सतीश खरे ने कहा “25 लाख रुपये सहायता तो हमारी घोषित राशि है; हम अपने सभी रजिस्टर्ड साथियों के सहयोग से इससे भी अधिक मदद हेतु कृतसंकल्प हैं। साथी का परिवार, हमारा अपना परिवार है,उसे कभी भी बेसहारा नहीं छोड़ेंगे।”
परिवार पेंशन तथा विभागीय सहायता राशि अत्यंत सीमित है। ऐसे में साथी के परिवार का भविष्य सुरक्षित करना केवल संगठन की मजबूती और साथियों के सहयोग से ही संभव है।हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।एक ऐतिहासिक कदम यह मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार है कि किसी संघ द्वारा अपने साथी शिक्षक के असामयिक निधन पर इतनी बड़ी सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
संघ के 50,000 रजिस्टर्ड सदस्य इस मानवीय दायित्व के निर्वहन हेतु तत्पर हैं।
अन्य शिक्षक साथी भी यदि योगदान देना चाहें, तो पहले कर्मचारी कल्याण कोष के रजिस्टर्ड सदस्य बनकर इस महान कार्य से जुड़ सकते हैं।
किसी भी जानकारी हेतु संपर्कश्री अखिलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष श्री पंकज प्यासी,जिला प्रभारी, कटनी,मुसीबत में नहीं छोड़ेंगे साथी का परिवार।”
“संघ सदा खड़ा रहेगा अपने साथी के द्वार।”रमाशंकर ‘राजू’ तिवारी
प्रांतीय प्रवक्ता,PMUM (कर्मचारी कल्याण कोष) संघ, म.प्र.
कटनी,दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को 25 लाख की करेगा सहायता,(PMUM कर्मचारी कल्याण संघ, मध्यप्रदेश,रमाशंकर राजू तिवारी प्रवक्ता
