कटनी,जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सुनीं 139 आवेदकों की समस्‍यायें, अधिकारियों,को दिये निराकरण के निर्देश

 कटनी,जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सुनीं 139 आवेदकों की समस्‍यायें, अधिकारियों,को दिये निराकरण के निर्देश

कटनी,जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सुनीं 139 आवेदकों की समस्‍यायें, अधिकारियों,को दिये निराकरण के निर्देश

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (16 दिसंबर),कलेक्टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में यहां पहुंचे 139 आवेदकों की समस्यायें व शिकायते सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।इस दौरान अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा,संयुक्‍त कलेक्टर जितेन्‍द्र पटेल,एसडीएम कटनी,प्रमोद चतुर्वेदी,डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उईके एवं ज्योति लिल्हारे मौजूद रहे।

पट्टा दिलायें

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पहरूआ स्थित पन्‍नी कॉलोनी निवासी धीरज कुमार जायसवाल ने पट्टा दिलाये जाने की मांग करते हुये बताया कि मैं यहां पिछले 12 वर्षों से निवास कर रहा हूँ। मुझे आवास हेतु राशि भी स्‍वीकृत हुई थी जिससे मैंने मकान निर्माण कराया है। मैं मकान का टैक्‍स भी जमा करता हूँ एवं मेरे पास बिजली एवं नल कनेक्‍शन भी है। परंतु, मुझे अभी तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने नजूल शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मुआवजा दिलायें

एनकेजे कटनी निवासी छगन सिंह पिता फालेंन्‍द्र सिंह परिहार ने भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाये जाने की मांग करते हुये कहा कि कटनी ग्रेड सेप्रेटर बाय पास लाइन निर्माण के दौरान ग्राम हीरवारा खसरा नंबर 1098/1 से 1098/33 तक स्थित मेरी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसका मुआवजा मुझे अभी तक प्राप्‍त नहीं हुआ है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने भू-अर्जन शाखा को आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण के निर्देश दिये।

रास्‍ते की नाप करायें

ग्राम पंचायत चाका निवासी गोमती बर्मन पति धीरज बर्मन एवं सुशील बर्मन पिता विश्वनाथ बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया कि हमारा खेत ग्राम चाका में स्थित है। हमारे खेत के बगल से लगभग 30 फुट चौड़ा और लगभग 1 किलोमीटर लंबा रास्ता निकलता है, जिस पर नाली की खुदाई का कार्य आगे के किसान नहीं करने दे रहे हैं,जिस कारण नाली का गंदा पानी हमारे खेतो में भरा रहता है और हम लोग खेती नहीं कर पा रहे। इससे हमारी आजीविका प्रभावित हो रही है। इसलिये इस रास्‍तें की नाप कराई जाय ताकि नाली खुदाई का कार्य कराया जा सके। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जनपद पंचायत कटनी के सीईओ को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।धूल नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव करायें

जनसुनवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर से निवासियों ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रतिदिन क्रेशर प्लांट से सैकड़ो हाईवा ट्रक गिट्टी लेकर गुजरते हैं जिससे सड़क पर अत्यधिक धूल उड़ती है और आमजन में अस्थमा, टी बी तथा सांस संबंधी अन्‍य बीमारियाँ लगातार बढ़ रही हैं। घरों में भी धूल भर जाने से दैनिक जीवन प्रभावित होता है। इसलिये संबंधित क्रेशर प्लांट एवं ठेकेदार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के अनुसार तत्काल पानी का छिड़काव प्रारंभ करायें। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निश्चित समय-सीमा में आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कटनी,जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सुनीं 139 आवेदकों की समस्‍यायें, अधिकारियों,को दिये निराकरण के निर्देश


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post