कटनी,सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिविर में 125 शिकायतों का समाधान कटनी पुलिस की जनसेवा में प्रभावी पहल

 कटनी,सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिविर में 125 शिकायतों का समाधान  कटनी पुलिस की जनसेवा में प्रभावी पहल

कटनी,सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिविर में 125 शिकायतों का समाधान  कटनी पुलिस की जनसेवा में प्रभावी पहल

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।जिला पुलिस द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु निरंतर की जा रही जनहितकारी पहलों के अंतर्गत, गुरुवार को पूरे जिले में सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा,के दिशा-निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में सभी थानों को अधिक से अधिक लंबित शिकायतों के समाधान हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए थे।निर्देशों के पालन में दिनांक 11.12.2025 को सभी थानों में शिविर आयोजित हुए, जिनमें नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरता, संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ सुना गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।

सीएम हेल्पलाइन से संबंधित

 शिकायतों के आवेदकों को संतुष्टि के साथ सुना गया तथा सभी का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान कर शिकायतों को बंद कराया गया।थानों में शिकायत निराकरण का विवरण (मौके पर समाधान)

कोतवाली, 21

माधवनगर,16कुठला, 09

NKJ, 09रंगनाथ नगर,29

स्लीमनाबाद,03बहोरीबंद,03

उमरिया पान,02ढीमरखेड़ा, 05

विजयराघवगढ़,06कैमोर,04

बरही, 09बड़वारा, 06

रीठी, 01महिला थाना,02

कुल 125 शिकायतों का उसी समय समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की गई।

 कटनी पुलिस की प्रतिबद्धता

जिला पुलिस कटनी नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान, पारदर्शिता, जनसहभागिता और बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध है।ऐसी जनहितकारी पहलें भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगी, ताकि हर नागरिक को न्याय, सुरक्षा और भरोसा समय पर प्राप्त हो सके।

कटनी,सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिविर में 125 शिकायतों का समाधान  कटनी पुलिस की जनसेवा में प्रभावी पहल


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post