कटनी के माधव नगर में सट्टा, गैंगवार और महिलाओं के जरिए ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा,क्षेत्रवासियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच और कठोर कार्रवाई की मांग

 कटनी के माधव नगर में सट्टा, गैंगवार और महिलाओं के जरिए ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा,क्षेत्रवासियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच और कठोर कार्रवाई की मांग

कटनी के माधव नगर में सट्टा, गैंगवार और महिलाओं के जरिए ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा,क्षेत्रवासियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच और कठोर कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी, 30 नवंबर। जिले के माधव नगर क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सट्टा, जुआ फड़, गैंगवार और सोशल इंटिमिडेशन की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर स्थिति से तंग आकर पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कुछ खास परिवारों और उनके महिला सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि माधव नगर में कुछ प्रभावशाली लोग लंबे समय से अपनी दुकानों और मकानों में जुआ-सट्टा का अड्डा चला रहे हैं। रात के समय दर्जनों लोग वहाँ जमा होते हैं और खुलेआम सट्टा खेला जाता है। सट्टे से जुड़े आपसी विवादों के कारण कई बार मारपीट, चाकूबाजी और गैंगवार जैसी स्थितियाँ बन चुकी हैं, जिससे आम नागरिक खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।सबसे चौंकाने वाला आरोप: महिलाओं का गिरोह कर रहा ब्लैकमेलिंगज्ञापन में खुलासा किया गया है कि जेल में बंद कुछ अपराधियों के बाहरी सहयोगी अपनी पत्नी, बहन और अन्य महिला रिश्तेदारों (कुल पाँच महिलाएँ बताई गई हैं) का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ताओं को डराने-धमकाने और झूठे मुकदमों में फँसाने का काम कर रहे हैं। इन महिलाओं पर झूठे छेड़छाड़ के केस, सोशल मीडिया पर धमकी और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं।नागरिकों का दावा है कि इन महिलाओं के मोबाइल फोन की जाँच की जाए तो पुलिस को “खजाना” हाथ लग सकता है। इनके फोन से सट्टे की आईडी बाँटी जाती हैं और कई लोगों को ब्लैकमेल करने के ऑडियो-वीडियो मिल सकते हैं। साथ ही इन परिवारों की लग्जरी गाड़ियाँ, बार-बार बदलती महँगी स्कूटी, भारी-भरकम सोने-चाँदी के गहने और अचानक बढ़ी दौलत पर भी सवाल उठाए गए हैं। ज्ञापन में इनके और इनके पूरे परिवार के बैंक खातों की जाँच और इनकम टैक्स विभाग को सूचित करने की माँग की गई है।

माँगें जो ज्ञापन में रखी गईं:निष्पक्ष जाँच समिति का गठनसंदिग्धों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, बैंक खाते और संपत्ति की गहन जाँचचाहे शिकायतकर्ता पुरुष हो या महिला, सभी पर समान कानूनी कार्रवाईझूठे केस और कानून के दुरुपयोग पर महिलाओं के खिलाफ भी कठोर कार्रवाईक्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और विशेष निगरानीज्ञापन देने वालों ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी व्यक्ति विशेष को बदनाम करना नहीं, बल्कि इलाके में फैल रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगवाना और आम नागरिकों mainly महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने ज्ञापन प्राप्त कर लिया है और आश्वासन दिया है कि शिकायतों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह है कि कटनी पुलिस इस गंभीर मामले में कितनी तेजी और निष्पक्षता से काम करती है, क्योंकि इलाके के लोग लंबे समय से दहशत के माहौल में जी रहे हैं।

कटनी के माधव नगर में सट्टा, गैंगवार और महिलाओं के जरिए ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा,क्षेत्रवासियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच और कठोर कार्रवाई की मांग


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post