चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला CRPF जवान की इंसास राइफल की दोनों लोडेड मैगजीन चोरी, 40 जिंदा कारतूस गायब
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,कटनी। रेलवे ट्रैक के पास हड़कंप, बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी पूरा कर वापस अपने गंतव्य कच्चेकुड़ा (आंध्र प्रदेश) जा रही विशेष ट्रेन में तैनात CRPF की महिला जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर की इंसास राइफल की दो मैगजीन ट्रेन के कटनी-अधरकाप सेक्शन में आउटर पर रुकने के दौरान चोरी हो गईं। दोनों मैगजीन में कुल 40 जिंदा 5.56 एमएम के कारतूस लोड थे।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों से दोनों खाली मैगजीन बरामद कर ली गईं, लेकिन 40 कारतूस गायब थे। चोरी हुए जिंदा कारतूसों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन लमतरा-अधरकाप के बीच आउटर सिग्नल पर खड़ी थी, तभी अज्ञात शरारती तत्वों ने यह वारदात को अंजाम दिया। दोनों मैगजीन कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में फेंकी मिलीं, जिससे साफ है कि चोरों ने सिर्फ कारतूस निकालकर मैगजीन छोड़ दीं।महिला जवान ने जीआरपी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गायब 40 कारतूसों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी लगातार मौके पर डेरा डाले हुए हैं।यह घटना रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

