एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र होगा अधिक मजबूत और खर्च में आएगी कमी,सांसद विष्णुदत्त शर्मा
समाचार न्यूज़कटनी। शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान के समर्थन में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा खजुराहो कटनी के लोकप्रिय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह पहल देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।सांसद शर्मा ने अभियान के आर्थिक प्रभावों को रेखांकित करते हुए बताया कि देश में लगातार अलग-अलग स्तरों पर होने वाले चुनावों में हजारों करोड़ रुपये व्यय होते हैं। एक साथ चुनाव होने पर इस भारी आर्थिक बोझ में उल्लेखनीय कमी आएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार लागू होने वाली आचार संहिता से सरकारों के सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं, जबकि संयुक्त चुनाव की व्यवस्था से प्रशासनिक सुगमता बढ़ेगी और विकास कार्यों की गति में भी तेजी आएगी।उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी, शासन स्थिर होगा और देश का समग्र विकास और त्वरित होगा। अंततः लाभ आम नागरिकों को ही मिलेगा।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, विधायक श्री संदीप जायसवाल और सुश्री अंकिता तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चित्रा प्रभात,अविनाश गुप्ता, ऋषभ मिश्रा,ज्योत्सना सोनी अनेक वरिष्ठजन,प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

