कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वदलीय बैठक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर,के कार्यप्रणाली पर तीखा असंतोष, घर-घर सर्वे और फॉर्म भराई में विशेषज्ञों की मांग
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, 20 नवंबर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर (सर्वे ऑफ इंडिया रिपोर्ट) को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने ब्लू (बूथ लेवल ऑफिसर) की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई। सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि ब्लू घर बैठे फोन करके मतदाताओं से जानकारी ले रहे हैं, जिससे जनता संतुष्ट नहीं है।
बैठक में मौजूद कांग्रेस,सहरिया जिला अध्यक्ष अमित नेताओं ने तर्क दिया कि कई हितग्राही अनपढ़ या अर्ध-साक्षर होते हैं, जो फोन पर सही-सही जानकारी देने में असमर्थ रहते हैं। कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने मांग की कि बीएलओ को घर-घर जाकर प्रत्यक्ष सर्वे करना चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने सबसे तीखा प्रहार करते हुए कहा, “फॉर्म भरवाने का काम अत्यंत जटिल और तकनीकी है। इसके लिए बहुत एक्सपर्ट लोगों की जरूरत है। केवल फोन करके या घर बैठे काम चलाने से सही डाटा नहीं आएगा और जनता का विश्वास खो जाएगा।”
बैठक में भाजपा, बसपा, सपा सहित अन्य दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और सभी ने बीएलओ की मौजूदा कार्यप्रणाली को अपर्याप्त बताया। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी पक्षों की बात सुनी और सुधार के लिए विचार करने का आश्वासन दिया। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही घर-घर सर्वे और प्रशिक्षित-विशेषज्ञ कर्मियों की व्यवस्था नहीं की गई तो जनता में भारी असंतोष फैलेगा। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।


