कलेक्टर श्री तिवारी ने जारी किए आदेश,जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी,,(12 नवंबर),जिले में चल रहे फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के मद्देनजर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिले में पदस्थ एवं कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर श्री तिवारी ने आदेश में स्पष्ट कहा है कि विशेष परिस्थितियों में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश की आवश्यकता होती है, तो उन्हें जिला पंचायत सीईओ से अवकाश स्वीकृत कराना होगा, उसके उपरांत ही वे अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे। यह पुनरीक्षण कार्य 7 फरवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है। प्रतिबंध इसी अवधि तक प्रभावी रहेगा।

