थाना एन.के.जे. पुलिस की त्वरित कार्यवाही,रास्ता रोक रंगदारी कर पैसा मागने वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र मे लगातार संदिग्ध स्थलो पर पैदल भ्रमण,अवैध शराब विक्रय करने वाले, अवैध मादक पदार्थ के अपराधियो की धरपकड एवं अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियो व जेल से रिहा अपराधियो पर सतत निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के, निर्देशन ,अति. पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे आदतन अपराधियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनांक 08-11-2025 को प्रार्थी सुरेन्द्र पटेल निवासी झलवारा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के दो आदतन अपराधी रास्ता रोककर दारु पीने के लियो पैसा मागने न देने पर मारपीट करने एवं बंधक बनाकर रखने की रिपोर्ट पर थाना एन.के.जे. कटनी मे अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान मे लेकर आदतन अपराधी आरोपी राहुल पटेल को घेरा बंदी कर ग्राम कटंगीकला से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया है। मामले मे एक आरोपी फरार है। आरोपी की पता तलाश हेतु मामुर मुखबिर लगाये गये है। तलाश जारी है।
पुलिस कार्यवाही में इनका रहा,सराहनीय कार्य
।उनि. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि केवल उइके, प्र.आर. शैलेष दमौहिया,

