दिल्ली के राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने अमित द्विवेदी पर जताया भरोसा, दिया मध्यप्रदेश का दायित्व
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी,दिल्ली । राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, दिल्ली ने मध्य प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करते हुए प्रत्यंचा समाचार के प्रकाशक और निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार अमित द्विवेदी को प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने यह नियुक्ति राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. ए.पी. सिंह (महाधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट) की संतुष्टि एवं प्रदेश महासचिव (यूपी) कौशल कुमार साहू के परामर्श के आधार पर की है। नियुक्ति पत्र में यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि अमित द्विवेदी मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार, मजबूती और पत्रकारों की सुरक्षा व हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। अमित द्विवेदी, सतेंद्र प्रताप द्विवेदी के पुत्र हैं और लंबे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारी पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से प्रदेश के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने उम्मीद जताई है कि श्री द्विवेदी की नेतृत्व क्षमता और अनुभव संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे तथा पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर संगठन की मुहिम को और अधिक मजबूती मिलेगी।

