श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं महापौर प्रीति संजीव सूरी, कहा कथा से मिलता है जीवन का सार धार्मिक आस्था से सराबोर हुआ नगर

 श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं महापौर प्रीति संजीव सूरी, कहा कथा से मिलता है जीवन का सार धार्मिक आस्था से सराबोर हुआ नगर

श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं महापौर प्रीति संजीव सूरी, कहा कथा से मिलता है जीवन का सार धार्मिक आस्था से सराबोर हुआ नगर

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी(6 नवंबर)-नगर में मोहन टॉकीज के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को नगर की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी पार्षद साथियों के साथ पहुँचकर आचार्य श्री श्रीवत्स जी महाराज के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया।कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की मनोहर लीलाओं और भक्तों के प्रति उनके करुणामय भाव का वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आचार्य श्री ने कहा कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन के हर आयाम को उजागर करने वाली ज्ञान की धारा है।महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कथा के पश्चात कहा कि ऐसे आयोजनों से नगर में भक्ति और आध्यात्मिकता का वातावरण बनता है।भगवान की कथा मन को शांति और आत्मा को नई ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होंने आचार्य श्री श्रीवत्स जी से आशीर्वाद प्राप्त कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम में पार्षद गणों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं व युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे परिसर में हरिनाम संकीर्तन, भजनों और शंखनाद की गूंज से भक्ति रस का अद्भुत वातावरण बना रहा।आयोजन समिति ने बताया कि कथा सप्ताह भर चलेगी, जिसमें प्रतिदिन भक्तिरस से ओतप्रोत प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं महापौर प्रीति संजीव सूरी, कहा कथा से मिलता है जीवन का सार धार्मिक आस्था से सराबोर हुआ नगर


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post