कृषक को खेत में बिजली करंट लगाना पड़ा भारी बड़वारा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में खेत में करंट लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 23.10.2025 को मृतक फूल सिंह पिता रामनरेश सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी सुनहरा थाना बड़वारा सुबह करीब 08 बजे अनुराग पटेल की खेत की मेड़ के पास मृतक को बिजली करंट लग गया जिससे फूल सिंह की मृत्यु हो गयी थी । सूचना पर थाना बड़वारा में मर्ग क्र. 87/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम की जाकर जांच की गई मर्ग सदर की जांच सउनि सतेन्द्र द्वारा की गई संपूर्ण जांच पर आरोपी अनुराग पटेल निवासी अमाड़ी द्वारा अपने खेत में जीआई की नंगी तार लगाने से फूल सिंह राजपूत को करंट लगने से फूल सिंह की मृत्यु हो गयी थी । जिससे खेत के मालिक अनुराग पटेल के विरुद्ध अपराध क्र. 532/25 धारा 105 बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अनुराग पटेल निवासी अमाड़ी की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता तलास की जाकर आज दिनांक 03.11.2025 को आरोपी अनुराग पटेल पिता स्व. सरजू पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमाड़ी थाना बड़वारा जिला कटनी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल भेजा गया ।
पुलिस कार्यवाही इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रधान,वीरेन्द्र कुमार चढ़ार,गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक बृजलाल प्रजापति एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की विशेष भूमिका रही ।

