दद्दा,धाम, में दद्दा जी की,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने आए,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का झंझरी हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार शाम 4:23 बजे हेलीकॉप्टर से कटनी जिले के झिंझरी स्थित हेलीपेड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हेलीपेड आगमन पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्येश गौतम ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यहां हेलीपैड पर डी आई जी अतुल सिंह, कलेक्टर आशीष कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की। इसके अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पीतांबर टोपनानी, चमनलाल आनंद, रामचंद्र तिवारी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। इस दौरान हेलीपेड के समीप कतारबद्ध तरीके से खड़े जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीपेड से दद्दा धाम में आयोजित दद्दा महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

