थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा गुमशुदा नबालिग बालक को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
कटनी मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़।पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा,अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री उषा राय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे. प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत को अपहर्त बालक को तलाश करने में मिली सफलता।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “ आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक / बालिका के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस,उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे के नेतृत्व में बालक के दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई थी । इसी तारतम्य मे थाना एनकेजे के अप. क्र. 469/25 धारा 137(2) बीएनएस के अपरहत बालक की पता तलाश गंभीरता से लेते हुए रोशननगर ,रेलवे स्टेशन कटनी ,बस स्टैंड के आसपास के सारे कैमरा फुटेज खंगाले गए ।प्रकरण मे साइबर सेल कटनी की मदद से थाना एन.के.जे. के टीम द्वारा प्रयागराज (उ.प्र.) में होने की सूचना प्राप्त हुई ।अपहृत की दस्तयाबी हेतु प्रयागराज पुलिस से समन्वय स्थापित कर नाबालिग बालक को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालक के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस के कार्य की सराहना की है।
पुलिस कार्यवाही मेंसराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उप.निरी.रुपेन्द्र राजपूत , सउनि सहपाल परतेती ,सउनि मनोज कुडापे, प्रहलाद सैयाम,आरिफ नरेन्द्र तेकाम ,एनआरएस सोनू,साइबर सेल कटनी से आर. शुभम गौतम,अमित श्रीपाल ,अजय साकेत,चंदन प्रजापति,सत्येंद्र सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।

