रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर,पूर्वी जैन एवं आदित्य जैन ने कटनी जिले का नाम किया रोशन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।विगत दिवस रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कटनी आर्ट्स एण्ड कामर्स ऑटोनॉमस कॉलेज (चड्डा कॉलेज) के एलएल.बी. द्वितीय के छात्र/छात्राओं का परीक्षा छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया. महाविद्यालय की एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पूर्वी जैन ने 432 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,पूर्वी जैन ने फस्ट सेमेस्टर मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं आदित्य जैन ने 393 अंक प्राप्त किये। पूर्वी जैन कांग्रेस वरिष्ठ नेता राकेश जैन कक्का की पुत्र बहु है.आदित्य जैन पुत्र है समाज एवं परिवार और जिले का नाम,रोशन किया है साथ,ही युवा पीढ़ी के बने मार्गदर्शक परिवार एवं समाज में खुशी की लहर

