कलेक्‍टर श्री तिवारी खाद प्राप्‍त करने में किसानों को न हो असुविधा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की स‍हकारी समितियों के माध्‍यम से उर्वरक वितरण कार्य की गहन समीक्षा

 कलेक्‍टर श्री तिवारी खाद प्राप्‍त करने में किसानों को न हो असुविधा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की स‍हकारी समितियों के माध्‍यम से उर्वरक वितरण कार्य की गहन समीक्षा

कलेक्‍टर श्री तिवारी खाद प्राप्‍त करने में किसानों को न हो असुविधा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की स‍हकारी समितियों के माध्‍यम से उर्वरक वितरण कार्य की गहन समीक्षा

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (01 नवंबर) – जिले की सभी बहुउद्देश्‍यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां किसान हितैषी बनें। रासायनिक उर्वरक के भंडारण एवं वितरण की बेहतर व्‍यवस्‍था बनायें जिससे किसानों को खाद प्राप्‍त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समितियां समय पर कार्यादेश और डिमांड ड्राफ्ट जेनरेट करें ताकि समितियों में उर्वरक की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में उर्वरक वितरण व्‍यवस्‍था के संबंध में आयोजित सहकारी समितियों की बैठक में दिए।बैठक में उपसंचालक किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास डॉ. रामनाथ पटेल, सहाय‍क आयुक्‍त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी आनंद मोहन पाण्‍डेय, मार्कफेड के अधिकारी और जिले की समितियों के प्रबंधक मौजूद रहे।कलेक्‍टर ने कहा कि समितियां खाद प्राप्‍त होने पर तुरंत रिलीव ऑर्डर एवं डिमांड ड्राफ्ट ऑनलाईन जिला विपणन अधिकारी को प्रेषित करें तथा ई-एक्‍नॉलेजमेंट प्राप्‍त होने पर पीओएस मशीन में तुरंत प्रविष्टि करें। किसानों को वितरित उर्वरक की मात्रा से संबंधित अंगूठा निगरानी पीओएस मशीन में तुरंत दर्ज होनी चाहिए।बैठक में यह जानकारी प्राप्‍त होने पर कि उमरियापान समिति द्वारा समय पर आरओ व डीडी नहीं जारी हो रही है। इस पर कलेक्‍टर ने स‍हकारिता, कृषि व जिला विपणन अधिकारी को संयुक्त भ्रमण कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।कलेक्‍टर श्री तिवारी ने समितियों के प्रबंधकों को दो-टूक लहजे में ताकीद किया कि कोई भी पात्र कृषक खाद लेने से वंचित न रहे। उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, अवैध परिवहन आदि न हो यह सुनिश्चित करें। इस प्रकार के कृत्‍यों में लिप्‍त पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई की जायेगी।कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कहा कि वे स्‍वयं अपने भ्रमण के दौरान समितियों में उर्वरकों के स्‍टॉक की उपलब्‍धता और पीओएस मशीन के आंकड़ों का सत्‍यापन करेंगे। सभी एसडीएम व तहसीलदार भी निरीक्षण कर समितियों में उपलब्‍ध उर्वरक स्‍टॉक का औचक निरीक्षण करें। समितियां यह सुनिश्चित करें कि उर्वरक के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्‍होंने उपसंचालक कृषि, सहायक आयुक्‍त सहकारिता और जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित तौर पर समितियों में खाद की उपलब्‍धता और वितरण की स्थिति की जानकारी व्‍यक्तिगत तौर पर उन्‍हें देना सुनिश्चित करें।कलेक्‍टर ने कहा कि समितियां रिलीज ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट जल्‍दी भेंजे और स्‍टॉक में उपलब्‍ध उर्वरक का शत-प्रतिशत वितरण करें। ताकि समितियों को आवश्‍यकतानुसार और उर्वरक उपलब्‍ध कराई जा सके।कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कहा कि डबल लॉक केन्‍द्र से भी नजदीकी समितियों को उर्वरक प्रदाय किया जाये। कलेक्‍टर ने कोदो-कुटकी के समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन के लिये अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जल्‍द ही शुरू होने वाले धान उपार्जन कार्य के मद्देनजर समितियों को सभी मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं की जानकारियां सहायक आयुक्‍त सहकारिता को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी खाद प्राप्‍त करने में किसानों को न हो असुविधा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की स‍हकारी समितियों के माध्‍यम से उर्वरक वितरण कार्य की गहन समीक्षा



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post