निवार चौकी पुलिस की क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब बेचने एवं बैठकर पिलाने वालों पर

 निवार चौकी पुलिस की क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब बेचने एवं बैठकर पिलाने वालों पर

निवार चौकी पुलिस की क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब बेचने एवं बैठकर पिलाने वालों पर

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया,थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्र ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने एंव पिलाने वालो पर की कार्यवाही।दिनांक, 3/11/25  को चौकी कस्बा क्षेत्र मे रवाना हुआ था भ्रमण दौरान सूचना मिली की ग्राम धपई मे नागेन्द्र सिंह  ग्राम अवैध रूप से शराब बैठाकर पिला रहा है की  सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई  नाम पता पूछने पर अपना नाम नागेन्द्र सिंह  पिता विशम्भर सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम धपई थाना माधवनगर  के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।इसी प्रकार  दिनांक 4/11/25 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की कूरबाबा मोहल्ला मे एक महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है जो मौके पर पहुंचकर शराब रेड कार्यवाही किया नाम पता पूछने पर अपना नाम बिट्टी उर्फ अखतरी खान  पति अजमेरी खान उम्र 55 वर्ष निवासी कूरबाबा मोहल्ला निवार पहाडी के के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गयापुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका चौकी प्रभारी सउनि अजनी मिश्र, सउनि. रमाकान्त दुबे, सउनि. कमलेश्वर शुक्ला,प्र.आर.68 मनीष कुमार,आरक्षक 352 अरविंद कुशवाहा आर.549 बकील यादव की विशेष भूमिका रही।

निवार चौकी पुलिस की क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब बेचने एवं बैठकर पिलाने वालों पर



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post