“चौकी निवार पुलिस द्वारा,मुस्कान विशेष अभियान,के तहत क्षेत्र के कई स्कूलों में जाकर बच्चों को सुरक्षा,सतर्कता एवं नैतिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत दिनांक 11.11.2025 को जिले के विभिन्न विद्यालयों में “सजग नागरिक,सुरक्षित समाज” विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आत्म-सुरक्षा, सतर्कता, साइबर जागरूकता एवं नैतिक मूल्यों के विषय में सरल एवं संवादात्मक तरीके से जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि पुलिस उनकी मित्र है, जो सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।
चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा
ने,विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत न करें, उसकी दी हुई वस्तु न लें और उसके साथ कहीं न जाएँ।यदि कोई व्यक्ति डराए, बहकाए या गलत व्यवहार करे तो डायल 112 या बाल हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल सूचना दें।सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क न करें और ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध से सतर्क रहें।स्कूल आते-जाते समय यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने आस-पास सजग रहें।निवार पुलिस द्वारा,बच्चों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे सच्चाई, अनुशासन और दूसरों की मदद करने जैसे गुणों को अपनाएं और समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे बढ़ें।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर चौकी प्रभारी अंजनी मिश्रा ने सरल एवं प्रेरणादायक शब्दों में दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ जीवन व्यतीत करेंगे।

