जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी के 50वें मंगल प्राकट्य महोत्सव पर संपूर्ण भारत में लाखों पौधे रोपे गए; माधवनगर कटनी में सतगुरु साहिबान ने स्वयं किया वृक्षारोपण

 जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी के 50वें मंगल प्राकट्य महोत्सव पर संपूर्ण भारत में लाखों पौधे रोपे गए; माधवनगर कटनी में सतगुरु साहिबान ने स्वयं किया वृक्षारोपण

जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी के 50वें मंगल प्राकट्य महोत्सव पर संपूर्ण भारत में लाखों पौधे रोपे गए; माधवनगर कटनी में सतगुरु साहिबान ने स्वयं किया वृक्षारोपण

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी/ 23 नवंबर 2025  हरे माधव समस्त शाखाओं द्वारा जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी के 50वें मंगल प्राकट्य महोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक 23 नवंबर 2025 को देशभर की सभी हरे माधव शाखाओं में एक साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।  इस पुनीत कड़ी में मुख्य केंद्र माधवनगर कटनी स्थित बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में स्वयं परम पूज्य सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी ने फावड़ा उठाकर कई पवित्र पौधों का रोपण किया। प्रकृति संरक्षण के इस विशाल आयोजन में बेहिसाब भक्त-संगतौ, के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं पर्यावरण प्रेमी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  परम आराध्य सतगुरु साहिबान जी का सदा से प्रकृति के प्रति विशेष स्नेह रहा है। प्रभु सतगुरु जी का दिव्य संदेश है कि “प्रकृति का संरक्षण ही हमारी आने वाली पीढ़ियों की सबसे बड़ी पूंजी है।”  इस अवसर पर देशभर में लाखों पौधे रोपकर हरे माधव परिवार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और सतगुरु जी के प्रकृति प्रेम को साकार रूप दिया।

जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी के 50वें मंगल प्राकट्य महोत्सव पर संपूर्ण भारत में लाखों पौधे रोपे गए; माधवनगर कटनी में सतगुरु साहिबान ने स्वयं किया वृक्षारोपण


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post