थाना एन.के.जे. क्षेत्र के मोटर साइकल चोर सक्रिय निगरानी बदमाश को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल बरामद
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा,अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक,सुश्री उषा राय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे. प्रभारी एवं गठित टीम व्दारा मोटर सायकल चोर क्षेत्र के सक्रिय निगरानी बदमाश को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया गया । दिनाँक 23/11/25 को प्रार्थी महावीर शरण नायक पिता स्व.राजनारायण नायक उम्र 32 साल निवासी रोशन नगर पुराना मम्मू मेङीकल के पीछे थाना एन.के.जे.कटनी जिला कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरे घर बाहर से हीरो कम्पनी की मोटर सायकल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है आस पास तलाश किया कोई पता नही चल सका है कि रिपोर्ट पर थाना एन.के.जे.कटनी में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । मोटर सायकल के सम्बन्ध में सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मोटर सायकल तलाश वास्ते मामूर मुखबिर लगाये गये । दिनाँक 23/11/25 को मुखबिर सूचना मिली की सीसीटीव्ही से प्राप्त फोटो के हुलिये जैसे व्यक्ति राजकुमार स्कूल बजरिया के पास बैठा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना होकर थाना एन.के.जे.की पुलिस व्दारा सावधानी पूर्वक सूझबूझ के साथ व्यक्तियो को घेराबन्द कर पकङा गया । जिसे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम नितेश व्दिवेदी पिता श्री प्रमोद व्दिवेदी उम्र 20 साल निवासी हनुमान मन्दिर के पास रोशन नगर थाना एन.के.जे.कटनी जिला कटनी बताया जो थाना हाजा मे निगरानी बदमाश की सूची मे दर्ज है जिसे थाना लाकर कङाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करते हुये बताया कि एक काले रंग की जिसमें लाल पट्टी बनी है को रोशन नगर से एक घर के बाहर से चोरी किया था जिसे मैने बजरंग कालोनी बच्चू यादव के घर के सामने रोङ किनारे खङी कर छिपा देना बताया आरोपी व्दारा बताये गये स्थान पर जाकर विधिवत जप्ती कार्यवाही की गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । गिरफ्तार आरोपीः- नितेश द्विवेदी पिता प्रमोद द्विवेदी उम्र 21 साल निवासी रोशननगर हनुमान मंदिर के पास थाना एन.के.जे. कटनी जिला कटनीबरामद मशरुकाः-एक मोटर सार्इकल कीमती 65000 रुपये
कार्यवाही मेंसराहनीय भुमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत,प्रहलाद सिंह सैयाम,आरिफ हुसैन,विनोद मार्को ,एन.आर.एस.सोनू कहार,हर्ष दशरे,धुरेन्द्र यादव, की अहम भूमिका रही।

