सायना महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के 14(1) के क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।कार्यशाला में SWAYAM के ऑनलाइन पाठ्यक्रम से जुड़ना अद्वितीय पहल।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुच्छेद 14(1) के क्रियान्वयन व शिक्षकों व छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से जनजागरूकता व प्रशिक्षण के माध्यम से सतत व्यावसायिक क्षमता बढ़ाना एवं उन्हें आधुनिक शिक्षण तरीके से लैस करना, और उन्हें विषय की गहरी समझ विकसित करने में मदद करना है। ये कार्यक्रम छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से सीखने में मदद करते हैं, जिससे उनके समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य-आधुनिक शिक्षण और कौशल, व्यवहारिक रणनीतियां, नवाचार और उपकरण, समग्र विकास, व्यावसायिक विकास, डिजिटल सामग्री आदि पहलुओं को बढ़ावा देना है। उक्त प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस- शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के नई शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी डॉ. के. पी. मिश्र व स्वयं पोर्टल की नोडल अधिकारी श्रीमती संगीता बासरानी ने उपस्थित होकर स्वयं पोर्टल के पंजीयन व MOOCs और डिजिटल लर्निंग के लाभों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार ने सभी छात्र/छात्राओं को स्वयं पोर्टल पर पंजीयन व ऑनलाइन कोर्सेस को अध्ययन करने की बात कही। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ.सी.ए.लियोनी, प्रो.आर. अबिरामी, श्री शरद यादव के साथ महाविद्यालय के नोडल अधिकारी श्री हीरा लाल केवट व सहायक प्राध्यापक अरुण उरमलिया,सत्यवीर सिंह,शोभित त्रिपाठी, साक्षी कटारिया, दोलन रॉय, नेहा सिंह, रुचिता लूनावत के साथ वाणिज्य संकाय के सभी छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।
सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी

