चौकी निवार पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालिका को चंद घण्टो के भीतर,सुरक्षित दस्तयाब कर परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार सउनि अंजनी मिश्र व्दारा नाबालिग लडकी दस्तयाब कर माननीय न्यायालय कटनी मे कथन कराकर अपहर्ता को उसकी माँ मीना बाई लुनिया को सुपुर्द कर ग्राम टेढी पहुंचाया गया दिनांक 7/11/25 को शाम करीबन 18.30 बजे प्रार्थिया मीना बाई लुनिया पति राजेश कुमार लुनिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम टेढी थाना माधवनगर जिला कटनी की चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी लडकी सहीना लुनिया उम्र 17 वर्ष की घऱ से बिना बताये कही चली गयी है की रिपोर्ट पर चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस ने अप क्रं.948/25 धारा 137(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्द कर सायबर सेल की मदद से विशेष टीम भेजकर नाबालिग लडकी सहीना लुनिया को दस्तयाब किया जाकर माननीय न्यायालय कटनी से कथन कराकर उसकी माँ को सुपुर्द कर घऱ सुरक्षित पहुंचाया गया
पुलिस कार्यवाही में उनकी रही सराहनीय
भूमिका कार्यवाही मे निरीक्षक संजय दुबे,चौकी प्रभारी निवार ए.के मिश्र,सउनि कमलेश्वर शुक्ला ,प्र.आर.मनीष कुमार.आरक्षक अरविन्द कुशवाहा की विशेष भूमिया रही

