बरही पुलिस ने,मुस्कान विशेष अभियान के तहत 1000बालिकाओ को स्कूल में सिखाया सुरक्षा का पाठ पढ़ाकर जागरूकता की दी रोशनी”

 "बरही पुलिस ने,मुस्कान विशेष अभियान के तहत 1000बालिकाओ को स्कूल में  सिखाया सुरक्षा का पाठ पढ़ाकर  जागरूकता की दी रोशनी”

बरही पुलिस ने,मुस्कान विशेष अभियान के तहत 1000बालिकाओ को स्कूल में  सिखाया सुरक्षा का पाठ पढ़ाकर  जागरूकता की दी रोशनी”

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बाल सुरक्षा की ओर सशक्त कदम,बरही पुलिस ने चलाया ‘मुस्कान विशेष अभियान’”

मुस्कान विशेष अभियान” के तहत थाना बरही पुलिस व्दारा कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल बरही  में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर किया गया जागरूक,मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक “मुस्कान विशेष अभियान”संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी सुनिश्चित करना तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एवं सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों से बचाव हेतु जागरूक करना है।कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी  विजय राघवगढ़,वीरेंद्र धार्वे एवम् थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव  की उपस्थिति में आयोजित किए गए इसी क्रम में कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल बरही में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9से12तक की 1000 बालिकाओं को “गुड टच – बैड टच” की जानकारी  के साथ ही बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी बरही

 शैलेन्द्र सिंह यादव  ने बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर  तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी।अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतिदिन ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित हो तथा गुमशुदगी एवं लैंगिक अपराधों की घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

बरही पुलिस ने,मुस्कान विशेष अभियान के तहत 1000बालिकाओ को स्कूल में  सिखाया सुरक्षा का पाठ पढ़ाकर  जागरूकता की दी रोशनी”


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post