दस हजार के इनामी बदमाश भगोडा हत्या के 07 वर्ष से फरार आरोपी राजाराम तिवारी को बरही पुलिस ने मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्माजी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की।दिनांक 04/07/2018को थाना बरही में अपराध क्रमांक 329 /2018धारा302,147,148,149,294,323,324,506भादवि के अपराध में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट ग्राम पिपरा के नाम जद 06 आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद किया जाकर विवेचना दौरान 05आरोपियो को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें विचारण में सभी 05आरोपियो आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है मामले में फरार आरोपी राजाराम तिवारी पिता रामाधार तिवारी उम्र 35 साल निवासी पिपरा थाना बरही जिला कटनी जो की घटना दिनांक वक्त घटना से फरार होकर पुलिस को लगातार चकमा दिये थाऔर कदम पता हो गया था फरार आरोपी राजाराम तिवारी राम तिवारी के गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए गए गिरफ्तारी हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के द्वारा आरोपी पर समय –समय पर इनाम की उद्घोषणा की जाकर इनाम की राशि बढाई गई वर्तमान मेंभगोडा आरोपी राजाराम तिवारी पर 10,000/(दस हजार) इनाम की उद्घोषणा की गई ह इनामी भगोड़ा सात वर्षों से लगातार फरार होकर अदम पता चल रहा था और अपने आप को हर तरीके से छुपाए हुए था अपने परिवार से भी किसी भी प्रकार से संपर्क में नहीं था थाना प्रभारी बरही निरी शैलेंद्र सिंह यादव के द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु लगातार निरंतर प्रयास किए जा रहे थे आरोपी को साइबर सेल की तकनीकी मदद माध्यम एवं विश्वसनीय सूत्र के माध्यम सेआरोपी राजा राम तिवारी तक पहुंचा जा सका जो अपनी पहचान छुपा कर भेष बदलकर मुंबईमे शिपयार्ड पोर्ट में काम करने लगा था। जो बरही पुलिस की गठित टीम के द्वारा उपरोक्त स्थान पर जाकर दबिश देकर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक
शैलेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी बरही, चौकी प्रभारी खितौली ऋषभ सिंह बघेल,अंकित बढ़गैइया, दिलीप कोल,अजय साइबर सेल कटनी ,सैनिक बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

