नवागत,थाना प्रभारी एन,के,जे, रूपेंद्र राजपूत,कमान संभालते ही,अपराधियों पर कसा शिकंजा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में किया पैदल भ्रमण,बदमाशों को दबोचा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा ने बीते दिनों जो सर्जरी की उसका असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। कप्तान की मंशा के अनुरूप एनकेजे के नए थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने थाने की कमान संभालने के बाद क्षेत्र में संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों एवं गुंडे बदमाशों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। नवागत थाना प्रभारी श्री राजपूत ने दलबल के साथ क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाको में पैदल मार्च करते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लिया।गस्त के दौरान क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करते एवं खुले में शराब पीकर उपद्रव मचाते पकड़े गए तीन बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुकेश सिंह पिता चंद्रिका सिंह उम्र 40 साल निवासी जैन कॉलोनी थाना एनकेजे, संतु उर्फ संतोष बर्मन पिता रघुराई बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी छोटी खिरहानी थाना एनकेजे कटनी एवं नरेश मिश्रा पिता राम किशन मिश्रा उमर 52 वर्ष निवासी रोशन नगर थाना एनकेजे कटनी को पकड़ा गया। उक्त तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।