अतिथि शिक्षक तीन माह से बिना वेतन दे रहे सेवाएँ, जिम्मेदार मौन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।जिले में शासन के आदेशों व निर्देशों की हकीकत एक बार फिर सामने आ रही है। जिले में पदस्थ अल्पवेतन भोगी अतिथि शिक्षक विगत तीन माह से बिना वेतन के अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। शासन से बजट जारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी भुगतान कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं।अल्प वेतन पर कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। विजयदशमी का पर्व तो बिना वेतन ही गुजर गया और अब दीपावली भी वेतन के बिना ही बीतने की आशंका गहराती जा रही है।अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कंचन पांडेय ने स्पष्ट कहा है कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की होगी।