कटनी,पुलिस अधीक्षक ने जारी,किएआदेशएनकेजे,रंगनाथ नगर,बाकल थाने सहित निवार और झिंझरी चौकी के प्रभारी बदले बस स्टैंड चौकी में नए प्रभारी को कमान,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।। दीपावली से पूर्व पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार देर रात जारी हुई लिस्ट के मुताबिक कोतवाली, रंगनाथ नगर, बाकल, एनकेजे थाने के साथ निवार, झिंझरी एवं बस स्टैंड चौकी के प्रभारी बदल दिए गए हैं।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह को रक्षित केंद्र कटनी भेजा गया है, उनकी जगह पर कोतवाली की कमान निरीक्षक राखी पांडे को सौंपी गई है। इसके साथ ही रंगनाथ नगर थाने का प्रभार कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह को दिया गया है, जबकि रंगनाथ नगर थाना प्रभारी के तौर पर पदस्थ उप निरीक्षक नवीन नामदेव को माधव नगर थाने भेजा गया है। एनकेजे थाने की कमान अब उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह राजपूत संभालेंगे। बस स्टैंड चौकी का प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय को बनाया गया है, जबकि बाकल थाने का प्रभार उप निरीक्षक रश्मि सोनकर को दिया गया है। झिंझरी चौकी के नए प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश दुबे होंगे। एनकेजे थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल यादव को स्लीमनाबाद थाने भेजा गया है। निवार चौकी प्रभारी के तौर पर पदस्थ उपनिरीक्षक नेहा मौर्य को कोतवाली एवं झिंझरी चौकी में प्रभारी के तौर पर पदस्थ उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत को रक्षित केंद्र कटनी भेज दिया गया है। इसके साथ ही बाकल प्रभारी के तौर पर पदस्थ उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल अब कुठला थाने में अपनी सेवाएं देंगी। सहायक उप निरीक्षक अंजनी मिश्रा को स्लीमनाबाद थाने से स्थानांतरित करते हुए चौकी प्रभारी निवार बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक उप निरीक्षक जयचंद ऊईके को ढीमरखेड़ा से रीठी थाने, सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार तिवारी को रक्षित केंद्र कटनी से ढीमरखेड़ा थाने, प्रधान आरक्षक अजय पाठक को बरही से बहोरीबंद थाने, आरक्षक घनश्याम निषाद को रक्षित केंद्र कटनी से थाना रीठी,आरक्षक अतुल श्रीवास्तव को बहोरीबंद थाने से बरही थाने भेजा गया है।
