पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक द्वारा तहसीलदार बरही,को सौपा गया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी,6 अक्टूबर 2025 को भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी आर गबई के ऊपर घटित जूता फेंकने की कोशिश जैसे घटिया हरकत को लेकर पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा ज्ञापन पत्र देकर विभिन मांगे की गई यह घटनाक्रम जो की विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष की डेढ़ अरब आबादी का अपमान के साथ-सा थ भारत के संविधान पर किया गया षड्यंत्र पूर्वक हमला है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं इससे समूचा मूल निवासी समाज आक्रोशित है और भारत सरकार द्वारा अभी तक कोई न्याय उचित निर्णयन ना लिया जाना एक गंभीर विषय है इसे लेकर राष्ट्रपति महोदय से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को यह ज्ञापन पत्र देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बरही जिला कटनी के मध्य प्रदेश द्वारा सौंप कर घटना घटित करने वाले राकेश किशोर के ऊपर कड़ी संवैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हैं एवं देश के मुख्य न्यायाधीश जैसे पद पर बैठे लोगों के ऊपर घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मूल निवासी मस्त राम राय जिला अध्यक्ष पी पी आई डी कटनी, मूल.आरएस जायसवाल संविधान प्रबोधक , मूलनिवासी यस यल साहू , मूलनिवासी एडवोकेट माधव चौधरी, मूल निवासी यम यल रजक मूल निवासी पंकज भारतीय मूल निवासी मोहित महतेल, मूल निवासी पवन साहू मूल निवासी मोहम्मद हाशिम मूल निवासी सविता कोरी मूल निवासी पुष्पा जायसवाल मूल निवासी सुलक्षणा जायसवाल मूल निवासी उषा चौधरी आदि शामिल रहे