बिलहरी पुलिस द्वारा नरगडियों के डेरों पर दबिश, अवैध शराब पर कसी नकेल
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक,नेहा पच्चिसीया, एवं थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी बिलहरी प्रभारी सुयश पाण्डेय द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम मतवारी में नरगडियों के डेरों पर दबिश दी गई। मौके पर छापामार कार्रवाई के दौरान सत्यभान मांझी पिता चौबे मांझी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मतवारी हार से 04 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब।मिठाई लाल मांझी पिता सुग्रीव मांझी, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मतवारी से 05 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब.चेतराम मांझी पिता लल्लू मांझी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मतवारी से अवैध शराब जप्त करसभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में लहान (कच्ची शराब बनाने की सामग्री) स्थल पर ही नष्ट की गई, जिससे अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोक लगी।
सराहनीय भूमिकाचौकी प्रभारी
बिलहरी सुयश पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक,भरत विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, व्यास गुप्ता,सौरभ जैन,लव उपाध्याय, संदीप भलावी, विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा ।कटनी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।

