नवागत बाकल थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सरपंच, एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक कर अन्य गतिविधियों पर की चर्चाएं
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद,आंकाक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में थाना बाकल परिसर में नवागत थाना प्रभारी उनि रश्मि सोनकर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव तथा क्षेत्र के सम्माननीय गणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक थाना क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना,अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था,तथा आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति एवं सौहार्द्र सुनिश्चित करना ,ग्राम स्तर पर आपसी संवाद और सहयोग,संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु ,महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में विशेष ,नशा मुक्ति एवं समाजहित के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना मुख्य चर्चा का विषय रहा।नवागत थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे पुलिस प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में रहें और किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत अवगत कराएं। बैठक में उपस्थित सभी सरपंच, सचिव एवं सम्माननीय गणों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

