चौकी निवार पुलिस द्वारा हार जीत का दाव लगाने वाले जुआंरीयो पर की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया,थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्र ने क्षेत्र में अवैध रूप से जुआं खेलने एवं खिलाने वालो पर की कार्यवाही। दिनांक 12/10/25 को चौकी कस्बा क्षेत्र में रवाना हुआ था दौरान भ्रमण सूचना मिली की ग्राम ठरका मे कुछ लोग तास पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर निवार पुलिस,स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडा जुआं खेलने वाले व्यक्तियो को पकडा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम (1 (1) बलजीत पिता खिलाडी आदीवासी उम्र 28 वर्ष (2) मोहन लाल पिता भगवत बर्मन उम्र 45 वर्ष (3) राजकुमार पिता कारे भुमिया उम्र 29 वर्ष सभी निवासी ग्राम ठरका थाना माधवनगर जिला कटनी के अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 12/10/25 को चौकी कस्बा क्षेत्र में रवाना हुआ था दौरान भ्रमण सूचना मिली की ग्राम ठरका मे कुछ लोग तास पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा जुआं खेलने वाले व्यक्तियो को पकडा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम मुन्ना भुमिया पिता झल्लू उम्र 39 वर्ष (2) बुध्दन पिता सरजू भुमिया उम्र 47 वर्ष (3) राजा पिता राजू भुमिया उम्र 32 वर्ष (4) सम्पत भुमिया पिता छोटे लाल उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम ठरका थाना माधवनगर जिला कटनी कुल रकम 1570 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते पृथक पृथक जप्ती की गई।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका चौकी प्रभारी
सउनि अजनी मिश्र, सउनि. रमाकान्त दुबे, सउनि.कमलेश्वर शुक्ला,अरविंद कुशवाहा बकील यादव की विशेष भूमिका रही