चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस ने की शराब पिलाने एवं बेचने वालो पर ठोस कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया,थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाते लोगो पर कार्यवाही। दिनाँक,09/10/25,10/10/25 को निवारचौकी पुलिस बल कस्बा क्षेत्र में रवाना हुआ था भ्रमण दौरान सूचना मिली की ग्राम कुलुवा बडखेरा में मेवा लाल बर्मन अवैध रूप से शराब बठाकर पिला रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया शराब पिलाने वाले से नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) मेवा लाल बर्मन पिता दयाली बर्मन उम्र 62 वर्ष निवासी कुनलुआ बडखेरा थाना माधवनगर एवं ग्राम पहाडी निवार देशी शराब दुकान के पास (2) भारत कोल पिता स्व. राजकुमार कोल उम्र 23 वर्ष (3) भृगराज सिंह पिता स्व. लाखन सिंह म 36 वर्ष (4) अलीम खांन उम्र 36 वर्ष सभी निवासी पहाडी निवार बेचते पाये जाने से शराब पिलाते एवं बेचने वाले के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका
चौकी प्रभारी सउनि अजनी मिश्रा, सउनि रमाकान्त दुबे, गोरव सेन, देवेश, वकील, अरविंद की विशेष भूमिका रही

