थाना एन.के.जे.के विद्यालय मे साइबर व यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न, 200 छात्र,छात्रा व स्कूल स्टाफ लाभवंतित)

थाना एन.के.जे.के विद्यालय मे  साइबर व यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न, 200 छात्र,छात्रा व स्कूल स्टाफ लाभवंतित)

     

थाना एन.के.जे.के विद्यालय मे  साइबर व यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न, 200 छात्र,छात्रा व स्कूल स्टाफ लाभवंतित)                                                                       

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा  के द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान साइबर व यातायात जागरूकता के  निर्देश प्राप्त हुए है आदेश के परिपालन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक,उमराव सिंह  के दिशा निर्देशन में थाना एन.के.जे  शास.हायर सेकेन्ड्री स्कूल मे जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित कि गई । कार्यक्रम  मे मे उपस्थित शास.हायर सेकेन्ड्री स्कूल,के,प्राचार्य,शिक्षक ,छात्र,छात्राओ एवं स्कूल स्टाफ को थाना प्रभारी एन.के.जे.  व साइबर स्टाफ  के द्वारा सायबर अपराधियों द्वारा विभिन्न तरीकों से सायबर फ्रॉड करने जैसे कि फिशिंग रैन्समवेयर (हमला,कार्ड क्लोनिंग,बैंक धोखाधड़ी, सोशल इंजीनियरिंग द्वारा धोखा आदि के बार में बताते हुए सायबर फ्रॉड से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय बताये जिसमें स्कूल स्टाफ,छात्र ,छात्राओ को सतर्क रहने के लिए संदिग्ध लिंक और ईमेल से बचने,अपनीऑनलाइन खातों और कार्ड्स की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, केवल आधिकारिक वेबसाइटों और ऐप्स का ही इस्तेमाल करने तथा सायबर सुरक्षा के उपायों को अपनाने और धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की समझाइस दी । साथ ही बताया गया कि यदि सायबर फ्रॉड का शिकार होते है, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी जानकारी देने के साथ साथ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें । सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे सुरक्षा उपायों का पालन करें और सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहें और अपनें लोगों को जागरुक करने के सम्बंध में बताया गया, साथ ही कटनी पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सडक दुर्घटना के रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत जागरुक करने के निर्देश प्राप्त हुए है के परिपालन मे शास.हाई स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक छात्र,छात्राओ एवं स्कूल स्टाफ को वाहन चलाते समय हेल्मेट लागने ,शराब पीकर वाहन न चलाने के की समझाइस दी गई । कार्यक्रय मे 150-200 छात्र,छात्राओ एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम मे उपस्थिति

 थाना प्रभारी उप निरी रूपेन्द्र राजपूत ,सउनि सहपाल परतेती आरिफ हुसैन,विजय राणा, राजेन्द्र पटेल, साइबर सेल कटनी टीम आर.अमित श्रीपाल,चंदन प्रजापति

थाना एन.के.जे.के विद्यालय मे  साइबर व यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न, 200 छात्र,छात्रा व स्कूल स्टाफ लाभवंतित)


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post