शारदीय नवरात्र पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक का शहर भ्रमण
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।शारदीय नवरात्र पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।पुलिस अधीक्षक,ने चीता मोबाइल पर पुलिस स्टाफ के साथ शहर की मुख्य सड़कों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं प्रमुख दुर्गा पंडालों में पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों - कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नवरात्र पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल को सतर्क व सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कटनी पुलिस का संकल्प है कि “सुरक्षित पर्व, सौहार्दपूर्ण वातावरण”
में शारदीय नवरात्र सम्पन्न कराया जाए।

