सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को बहोरीबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 सोशल मीडिया पर  आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति  को बहोरीबंद पुलिस  ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोशल मीडिया पर  आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति  को बहोरीबंद पुलिस  ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।थाना  बहोरीबंद  मे दिनांक , 28/09/2025 को फरियादी श्याम सुन्दर सैनी  निवासी  बहोरीबंद व्दारा अपने साथियो के साथ  थाना आकर  रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम सिदुरसी निवासी,नर्वद  सिह  लोधी  के व्दारा अपने मोबाईल  के  व्हाटसप ग्रुप अपना ग्राम सिंदुरसी नाम के ग्रुप  पर  आपत्तिजनक पोस्ट डाली गयी  है। कि रिपोर्ट पर आरोपी के  विरुद्ध धारा 299 बी एन एस का  प्रकरण  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा त्योहार के चलते विशेष सतर्कता बरतने क्षेत्र अंतर्गत लोगों द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में नजर बनाए रखने ,असामाजिक तत्वों व अपराधियो के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया  गया है ।आदेश के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया व  स्लीमनाबाद एसडीओपी  के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी  बहोरीबंद निरीक्षक,अखलेश  दाहिया  व्दारा  मामले की गंभीरता को देखते हुये,नर्वद  सिह लोधी पिता स्व करण सिह  लोधी उम्र 52 साल निवासी ग्राम सिदुरसी थाना बहोरीबंद  जिला कटनी को तत्परता से तलाश  की  जाकर आरोपी से पूछताछ की गई आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार  किया जो आरोपी के कब्जे से  मोबाईल  व्दारा  व्हाटसप   ग्रुप मे डाली गयी  पोस्ट मे  उपयोग किया गया मोबाईल विधिवत  जप्त कर आरोपी  को  गिरफ्तार कर   माननीय न्यायालय कटनी  में  पेश किया  गया जो माननीय न्यायालय व्दारा  आरोपी का जेल वारंट बनाने से जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया । 

 उल्लेखनीय भूमिका,

 निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया उनि.धनजंय पाण्डेय,कोमल सिह ,अतुल श्रीवास्तव, बृजेश सिह की  सराहयनीय भूमिका रही ।

सोशल मीडिया पर  आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति  को बहोरीबंद पुलिस  ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post