गणेश उत्सव को लेकर कुठला पुलिस का कन्हवारा में फ्लैग मार्च,शांति, सुरक्षा और सौहार्द सुनिश्चित करने पुलिस की व्यापक तैयारियाँ
मध्य प्रदेश समाचार कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आगामी श्रीगणेश बिसर्जन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को पैदल भ्रमण करने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक, थाना कुठला एवं पुलिस लाईन कटनी का बल, महिला पुलिसकर्मी शामिल रहे । थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने आमजन को संदेश दिया कि गणेश उत्सव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर सजग और तत्पर है । अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे त्यौहार को भाईचारे एवं सामूहिक सद्भावना के साथ मनाएँ तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि पुलिस मुस्तैद है और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी कुठला ने कहा कि “गणेश उत्सव आस्था और श्रद्धा का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे और शांति के वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस बल हर समय आमजन की सुरक्षा के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।” थाना प्रभारी ने जन सहयोग का आह्वान करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या विवाद की स्थिति में तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचित करें।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलालसूर्यवंशी

