बरही पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9.8 किलो अवैध गांजा जप्त,आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।नशा माफिया एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।
दिनांक 02-03 सितम्बर 2025 की दरमियानी रात, रेलवे स्टेशन पिपरिया कला (बरही) के पास दबिश दी गई, जहाँ ग्राम खिरहनी निवासी आरोपी बुद्ध राम कोल पिता सुनई कोल उम्र 45 वर्ष ग्राहक के इंतजार में अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा था।पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रखा 9 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000/- है, जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।आरोपी: बुद्ध राम कोल पिता सुनई कोल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खिरहनी थाना बरही जिला कटनी ,मात्रा - 09 किलो 800 ग्राम कीमत करीबन 1,50,000/–रूपये सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी.विनोद कांत सिंह, सउनि.देवानंद शर्मा , प्र आर. अनिल ठाकुर, हरिशंकर तिवारी,.पूरन सिंह, विवेक यादव गिरवर सिंह,राजेश रंजन की मुख्य भूमिका रही।

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी